जयपुर हवाई अड्डे पर करीब सवा करोड़ का सोना बरामद

जयपुर 29 मई,  राजस्थान की राजधानी जयपुर में सीमा शुल्क विभाग ने आज तड़के एक यात्री से करीब सवा करोड़ रुपए का सोना बरामद किया गया। विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार शारजहां से तड़के जयपुर पहुंचे विमान में आये एक यात्री के सामान की जांच करने पर यह तस्करी का सोना पकड़ा गया।

सोना प्रेस की प्रेशर प्लेट में छुपाकर लाया गया था। जिस पर स्टील का कवर लगा हुआ था जिसे कटर की मदद से हटाया गया। सोने का वजन करने पर दो किलो 331.8 ग्राम हुआ जिसकी बाजार कीमत करीब एक करोड़ 22 लाख 42 हजार रुपए बताई जा रही हैं। इस मामले में यात्री प्रकाश राव को गिरफ्तार किया गया है। प्रकाश शारजाह में नौकरी कर रहा था। पता लगाया जा रहा है कि यह सोना किसे पहुंचाया जाना था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.