डॉ. आनन्द अग्रवाल और डा. अल्पना ने असंभव को किया संभव

आनन्द लोक अस्पताल में आपरेशन कर 35 किलो का ट्यूमर निकाला

गोरखपुर, 09 मई। सिद्धार्थनगर की 38 वर्ष की महिला लक्ष्मी के पेट से लगभग 35 किलोग्राम का ट्यूमर निकाला गया है। आनन्द लोक अस्पताल गोरखनाथ के वरिष्ठ सर्जन डॉ. आनन्द अग्रवाल और डॉ. अल्पना अग्रवाल ने ऑपरेशन  कर ट्यूमर को निकाला। डॉ. आनन्द अग्रवाल ने बताया कि लक्ष्मी पांच साल से ह्युज ब्राड लिगामेंट फाइब्रायड बीमारी से पीड़ित थीं। इस बीमारी में शरीर में बनने वाली कोशिकाएं असामान्य रूप से ट्यमर का रूप ले लेती है।

स्वजन कई अस्पतालों में गए लेकिन कोई ऑपरेशन को तैयार नहीं हुआ। इसके बाद ये लोग आनन्द लोक अस्पताल में आए डॉ. आनन्द और डॉ. अल्पना को बताया कि हम कई अस्पतालों के चक्कर काट चुके हैं पर कोई ऑपरेशन करने को तैयार नहीं हुआ। इसके बाद लक्ष्मी को अपने अस्पताल में भर्ती करने के बाद डॉ. आनन्द और अल्पना ने मिल कर चार घण्टे के ऑपरेशन के बाद ट्यूमर को बाहर निकाल लिया गया। अब महिला पूरी तरह ठकी है। ऑपरेशन में एनेस्थीसिया के डॉ. संजय दीक्षित ओटी टेक्नीशियन सीपी राय का सहयोग रहा। उन्होंने कहा कि ऐसे ट्यूमर में पानी भरा होता है। इसका ऑपरेशन आसान होता है लेकिन लक्ष्मी के पेट में बना ट्यूमर ठोस था। सफल ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों की टीम के साथ बस्ती ब्यूरो चीफ सागर श्रीवास्तव ने एक फोटो भी क्लिक किया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.