यूपी में साढ़े 13 करोड़ को लग चुका है कोरोना का टीका

लखनऊ 10 नवम्बर, उत्तर प्रदेश में अब तक 13 करोड़ 52 लाख 89 हजार से अधिक कोविड वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बुधवार को बताया कि तीन करोड़ 53 लाख से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड का सुरक्षा कवर प्रदान कर दिया गया है। नौ करोड़ 99 लाख 72 हजार लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है। टीकाकरण के लिए पात्र प्रदेश की कुल आबादी के 68 फीसदी से अधिक लोगों ने पहली डोज प्राप्त कर ली है।

उन्होने कहा कि प्रदेश के 43 ज़िलों में आज एक भी संक्रमित नहीं हैं, जबकि 17 जिलों में 01-01 मरीज ही शेष हैं। पिछले 24 घंटों में हुई 01 लाख 57 हजार 918 सैम्पल की जांच में 66 जिलों में एक भी नया मरीज नहीं पाया गया। नौ जिलों में कुल 14 संक्रमितों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में छह संक्रमित कोरोना मुक्त भी हुए। आज प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 92 है, जबकि 16 लाख 87 हजार 240 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.