गंदे पानी से निकलकर स्कूल पहुंच रहे हैं नौनिहाल

मोहम्मद उमर मोनू
संतकबीरनगर,  29 सितंबर,  खलीलाबाद के गांधीनगर मोहल्ले में नौनिहाल गंदे पानी से निकलकर स्कूल पहुंचते हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं स्कूल में पढऩे वाले बच्चों को घर से निकलकर पानी से गुजरकर स्कूल पहुंचना पड़ रहा है। इतना ही नहीं बल्कि नौनिहालों के परिजनों को बच्चों के साथ पानी से होकर स्कूल छोडऩे जाना पड़ता है। हर वर्ष बारिश के दिनों में नौनिहालों व परिजनों का स्कूल तक पहुंचना पड़ता है।
बारिश के दिनों में पानी भरने के कारण स्कूल में जाने वाले बच्चों की संख्या भी आधी रह जाती है। हालांकि मोहल्ले वासियों व स्कूल प्रबंधन द्वारा इस सबंध में प्राशनिक अधिकारियों को कई दफा अवगत भी करवाया। लेकिन हर बार की तरह समाधान नहीं हुआ। अब इसे मजबूरी ही समझें कि नौनिहालों को अपना भविष्य बनाने के लिए यह पानी में हल कर पार करनी पड़ रही है। पाठशाला में करीब अढ़ाई सौ बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। इसी के अंदर आंगनबाड़ी केंद्र भी हैं। लेकिन बरसाती जलभराव इनके संचालन में बाधा बन रहा है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.