बाइक रैली निकालकर अधिवक्ताओं ने जताया विरोध,सौंपा ज्ञापन

तीन दिन कलम बंद हड़ताल पर रहेंगे अधिवक्ता

नितिश कुमार तिवारी

श्रावस्ती। हापुड़ जनपद में वकीलों पर लाठीचार्ज को लेकर अधिवक्ता संघ इकौना के वकील आंदोलित हैं। सोमवार को सभी ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी इकौना को सौंपकर हापुड़ के डीएम, एसपी और अन्य अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।

जानकारी के अनुसार हापुड़ जनपद में बीते सप्ताह वकीलों पर लाठीचार्ज किया गया था। जिसमें कई वकील घायल हो गए थे। अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज को लेकर जिले के वकीलों में नाराजगी है। सोमवार को अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बंसराज शुक्ला की अगुवाई में वकीलों ने बाइक रैली निकाल कर प्रदर्शन किया। उसके बाद तहसील इकौना परिसर में अनशन पर बैठ गए यहां पर सभी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी इकौना रामदत्त को सौपा।  जिसमें वकीलों ने हापुड़ के डीएम और एसपी का स्थानांतरण, दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने समेत पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष अरुणेंद्रकांत सिंह पाटेश्वरी प्रसाद मिश्र महामंत्री संजय सिंह, कोषाअध्यक्ष हसमत हुसैन खान, रामकुमार शुक्ला, रामकुमार यादव, पवन कुमार पाठक, सुधीर कुमार शुक्ला समेत अन्य वकील शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.