मां क्यों तूने मुझे रोका?

वर्षा आर्या
उम्र – 13 वर्ष
कपकोट, उत्तराखंड

मां क्यों तूने मेरी उड़ान को
घर की चारदीवारी में कैद करके रखा?
क्यों तूने शाम चार बजे के बाद
घर से बाहर जाने से रोका?
क्यों तूने सपनों को पंख लगाने से रोका?
इन हैवानों के डर से मेरी इच्छा को तोड़ा?
एक बार मुझे भी कदम तो उठाने देती,
शैतानों को नारी शक्ति का एहसास कराने देती,
मैं नारी हूँ, शक्ति का स्वरूप हूँ,
जीवनदायिनी हूँ, पुरुषों पर अकेली भारी हूँ,
इनको एक पल में समझाने तो देती।।
चरखा फीचर

Leave A Reply

Your email address will not be published.