आगरा में पिता और भाइयों के हत्यारे गिरफ्तार

आगरा, 26 जुलाई, उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के कागारौल क्षेत्र में ढाई बीघा जमीन के लिए अपने पिता और दो सगे भाइयों की हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने बुधवार सुबह गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से वारदात में प्रयोग हुए हथियार भी बरामद कर लिए गए।

पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी को कई टीमें लगाई गई थीं। पुलिस ने दो आरोपी विजय प्रकाश उर्फ करुआ और हरवीर उर्फ कान्हा को गिरफ्तार कर लिया है। प्रथम दृष्टया इन दोनों के ही द्वारा हत्याकांड को अंजाम देने की बात निकलकर आई है।
कागारौल के गांव गढ़ी कालिया में मंगलवार को जमीन के हिस्से को बांटने को लेकर पांच भाइयों के बीच हो रही पंचायत में खूनी संघर्ष हो गया था।

हत्या के बाद तीनों भाई फरार हो गए थे। हत्याकांड की जानकारी राजेंद्र के बेटे भानु की पत्नी आरती ने पुलिस को दी थी। जिस समय ये वारदात हुई, उस समय घर में उन छह लोगों के अलावा केवल भानु की पत्नी मौजूद थी। उसकी सूचना पर ही पुलिस पहुंची। जिस समय सगे भाई अपने पिता और भाइयों के खून के प्यासे बन गए थे, उस समय आरती भी थी। वो डर गई।

सगे भाइयों ने जमीन के लिए अपने पिता राजेंद्र, भाई सोम प्रकाश और हेमराज की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। सोम प्रकाश और हेमराज की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि पिता राजेंद्र ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था।

उसने अपने आप को घर में बंद कर लिया था। पुलिस जब घर पहुंची तो सन्नाटा पसरा था। कमरे में पिता और दोनों भाई लहूलुहान पड़े थे। पुलिस ने आवाज लगाई तब आरती ने डरते हुए दरवाजा खोला था। वो बहुत घबराई हुई थी। उसने ही पुलिस को घटना के बारे में पूरी जानकारी दी।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस ने हत्याकांड में शामिल हथियार दरांती को भी बरामद कर लिया है। आगे की विवेचना जारी है। जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.