देश की जनता को संविधान बचाने की जरूरत : खाबरी

प्रयागराज, 10 जुलाई। संगमनगरी पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने सोमवार को कहा कि आज देश की जनता को संविधान बचाने के लिए आगे आना चाहिए। जिले से शुरू हुई संकल्प सभा अगले 60 दिनों में पूरे प्रदेश में आयोजित की जाएगी। सोमवार को आलोपीबाग स्थित पटेल सेवा संस्थान में उन्होंने संविधान बचाओ संकल्प सभा को संबोधित किया। आरोप लगाते हुए कहा कि देश में मोदी सरकार भारत के संविधान को ही बदलना चाहती है। नरेंद्र मोदी व अमित शाह अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग को मिल रहे आरक्षण को खत्म कर देना चाहते हैं। लेकिन कांग्रेस पार्टी उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी। उन्होंने संगठन की मजबूती के लिए जिला शहर कमेटी को बूथ स्तर पर कमेटी बनाने के लिए भी कहा।

सभा की अध्यक्षता शहर कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमान एवं संचालन यमुनापार अध्यक्ष अरुण तिवारी और समापन आभार गंगापार अध्यक्ष सुरेश यादव ने किया। इस अवसर पर संजय तिवारी, वसीम अंसारी, करमचंद बिन्द, हसीब अहमद, राजेश राकेश, सत्या पाण्डेय, सुभाष यादव, धर्मेंद्र निषाद, अल्पना निषाद, ओपी तिवारी, दिनेश सोनी, रामकिशुन पटेल, अरशद अली, राममनोरथ सरोज, आरके गौतम, अंशुमान सिंह पटेल, समीर पासी, संजय पासी, दिवाकर भारतीय, मो.हसीन, तबरेज अहमद समेत कई लोग मौजूद रहे। News Source : News Agency (Webvarta)

Leave A Reply

Your email address will not be published.