दिल्ली ग्रामीण इलाक़ों के बच्चों को मिलेगी विश्वस्तरीय शिक्षा : केजरीवाल

नयी दिल्ली, 07 जून,  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि ग्रामीण इलाकों में भी छात्रों को विश्व स्तरीय शिक्षा मिलेगी। श्री केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी के बवाना में क्षेत्र में डॉ. बी.आर. अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस की नई इमारत के उद्घाटन के अवसर पर कहा,“ विधानसभा चुनाव के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया था कि बच्चियों के लिए बने स्कूल की हालत बहुत खराब है। उस दौरान बवाना के लोगों से वादा किया था कि स्कूल को ठीक कराएंगे। आज वो वादा डबल पूरा हो रहा है।

बवाना के लोगों को अब एक नहीं, बल्कि दो स्कूल मिल रहे हैं। एक स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस है। दिल्ली के अंदर बने 35 स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस में से एक भवाना में बन चुका है। दूसरा यहां लड़कियों का स्कूल था, जिसमें लगभग 850 बच्चियां पढ़ती हैं। उनके स्कूल की इमारत टूटी-फूटी थी। इन बच्चियों का स्कूल कुछ समय के लिए इसी स्पेशलाइज्ड स्कूल की बिल्डिंग में संचालित होगा और इनके लिए पास में ही पांच एकड़ जमीन पर एक नया शानदार स्कूल बनाया जा रहा है।”

श्री केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने कई देशों का अध्ययन किया है। उन्होंने कहा,“ हमारे देश के आजाद होने के बाद कई देश आजाद हुए हैं। सिंगापुर 1960 में आजाद हुआ और आज वह हमसे आगे बढ़ गया है। क्योंकि उन्होंने सबसे ज्यादा महत्व शिक्षा को दिया। सड़कें, पुल तो बाद में भी बन जाएंगे। अगर हमने अपने बच्चों को पढ़ा दिया तो एक पीढ़ी के अंदर देश से गरीबी दूर हो सकती है। जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है और हमने शिक्षा पर ध्यान देना शुरू किया, उसके बाद मैंने कई सारे उदाहरण देखे हैं। कई गरीब परिवारों के बच्चे अब इंजीनियर और डॉक्टर बन रहे हैं।”

मुख्यमंत्री ने कहा ,“अब हम अभिभावकों से सुझाव लेना चाहते हैं। इसके लिए हम जल्द ही बच्चों के जरिए सभी अभिभावकों को एक फीडबैक फॉर्म भेजेंगे और पूछेंगे कि अभिभावकों को क्या लगता है कि शिक्षा के क्षेत्र में अब और क्या सुधार होना चाहिए? क्योंकि कई बार छोटी-छोटी चीजें होती हैं, जिन्हें करने से बहुत बड़ा असर होता है। उसके बारे में हमें पता नहीं होता है। अभिभावकों से आए सुझावों के आधार पर हम स्कूल की शिक्षा को और बेहतर करने की कोशिश करेंगे।”

उन्होंने स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस स्कूल के उद्घाटन के बाद ट्वीट करके कहा, “दिल्ली के ग्रामीण इलाकों में भी अब बच्चों को “स्कूल ऑफ़ स्पेशलाइज़्ड एक्सीलेंस” में पढ़ने का मौका मिलेगा। अंतरराष्ट्रीय शिक्षा बोर्ड (आईबी) का सिलेबस मिलेगा। यह शानदार स्कूल आज बवाना क्षेत्र के एक गांव दरियापुर में शुरू किया है। जहां शानदार इमारत में विश्व स्तरीय पढ़ाई होगी। दिल्ली के किसी भी इलाके के बच्चों के लिए हम सुविधाओं में कोई कमी नहीं होने देंगे।”

शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा,“ आज दिल्ली सरकार के स्कूलों के बच्चे हर जगह अव्वल हैं। चाहे वो 12वीं का रिजल्ट हो, नीट-जेईई की परीक्षा हो, स्पोर्ट्स, आर्ट क्रॉफ्ट, थिएटर, म्यूजिक हो, ऐसी कोई जगह नहीं है, जहां दिल्ली सरकार के स्कूलों के बच्चे बड़े से बड़े प्राइवेट स्कूल के बच्चों से आगे नहीं है। दिल्ली सरकार अभी अपने बहुत से स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों में मस्ती की पाठशाला नाम से बच्चों के लिए डांस, म्यूजिक और थिएटर की वर्कशॉप करवा रही है।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.