खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर बनाने के लिये ‘कैरी यौर गेम’ अभियान शुरू
मुंबई, 05 मई, पैक किये हुए पानी की अग्रणी ब्रांड बिसलेरी ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिये नया ‘कैरी यौर गेम’ नाम से नया अभियान शुरू किया है। कंपनी ने शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि इस अभियान में विश्व चैंपियन मुक्केबाज लवलीना बोर्गोहैन, भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान मनप्रीत सिंह, देश की युवा बैडमिंटन खिलाड़ी अश्विनी पोनप्पा और हाइ जंपर निषाद कुमार को शामिल किया गया है। इस अभियान के तहत भारत के अग्रणी खिलाड़ी लोगों से ज्यादा से ज्यादा पानी पीने का आग्रह कर रहे हैं।
बिसलेरी इंटरनेशनल प्रा. लिमिटेड के वाणिज्य प्रमुख तुषार मल्होत्रा ने नये अभियान पर कहा, “इस अभियान का मकसद हाइड्रेशन और खेल के बीच एक मजबूत संबंध बनाना है। भारत के प्रमुख पुरस्कार विजेता एथलीटों के साथ सहयोग करके हम युवाओं को ज्यादा से ज्यादा पानी पीने और जिंदगी के हर क्षेत्र में अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन देने के लिये प्रेरित करना चाहते हैं।” News Source : News Agency (Webvarta)