इंदौर अनाज मंडी: चना, तुअर, मूंग मजबूत, दालों में घटबढ़

इंदौर, 19 मार्च,  स्थानीय संयोगितागंज अनाज मंडी में मांग के कारण सप्ताहांत दलहन जिन्सों में मजबूती हुई। चना, मूंग तथा तुअर में भाव बने रहे। सप्ताहांत दालों में घटबढ़ हुई। चावल में उठाव सुधार लिए रहा।

सप्ताहांत चना कांटा 5100 से 5150 रुपये खुलने के बाद 5200 से 5250 रुपये होकर बंद हुआ। मूंग 7000 से 8100 रुपये पर खुलने के बाद नीचे में 6700 रुपये बिकी। हालांकि सप्ताहांत इसमें सौदे 7600 से 8200 रुपये प्रति क्विंटल पर हुए। कारोबार में तुअर 7100 से 8200 रुपये से 7300 से 8200 तथा उड़द 7000 से 7400 रुपये खुलकर इसी स्तर पर थमी। मसूर 5650 से 5700 रुपये के स्तर पर खुलने के बाद 5850 से 5900 रुपये के स्तर पर बंद हुई।

दालों में मांग से घटबढ़ हुई। सप्ताहांत मूंग दाल, मूंग मोगर, तुअर दाल में भाव ऊपर नीचे हुए। रवा मैदा चना बेसन में लिवाली कमजोर रही जिससे भाव कम हुए। चावल में ग्राहकी सुधार लिए रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.