हायर सेकेंडरी स्कूल जोहरिया की प्राचार्य सेवानिवृत्त,सम्मान के साथ धूमधाम से हुई बिदाई

दतिया। दतिया के अंतर्गत आने बाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोहरिया में लगातार 7 वर्ष तक कार्यरत रही श्रीमती ई.वी.मेथ्थू प्राचार्य का 31 नवम्बर को सेवानिवृत्त हुई, उक्त अबसर पर बिदाई समारोह का आयोजन किया गया, बिदाई समारोह मैं मुख्य अतिथि के रूप में यू. एन. मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी दतिया उपस्थित रहे, विशिष्ट अतिथि के रूप में डीपीसी राजेश पैकरा तथा विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री एसके वर्मा , बीआरसी अखिलेश राजपूत, राजेश शुक्ला, बिबिलियन पॉल,उपस्थित रहे, श्रीमती ई. वी.मेथ्थू द्वारा अपने कर्तव्य का ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा से हमेशा पालन किया , इनकी सोच शिक्षा का स्तर बेहतर बनाने की रही है, बह निरंतर कर्मचारी हितों की रक्षा करती रही है

,और उन्होंने अपने अधीनस्थ कार्यरत सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को अपने कर्तव्यों के प्रति , संपूर्ण शाला समय में, ईमानदारी, लगन और मेहनत से पालन करने हेतु प्रेरित किया , उनका संकुल प्राचार्य के रूप में कार्यकाल निर्विवाद रहा है, विदाई समारोह में संकुल केंद्र जोहरिया के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकाओं द्वारा शामिल होकर, उनका सम्मान किया गया, सम्मान पश्चात धूमधाम से विदाई की गई, कार्यक्रम का संचालक कमलेश शुक्ला शिक्षक द्वारा किया गया, कार्यक्रम में श्री एस, के, शर्मा प्राचार्य कमरारी , सुनील शुक्ला प्राचार्य उनाव, सुरेंद्र दोहरे प्राचार्य उदगवा, आलोक खरे प्राचार्य जिगना, नीरज सिंह परमार प्राचार्य नुंनबाहा, विकास शुक्ला नीरज श्रीवास्तव राजकुमार शोभने, वेदप्रकाश यादव (कर्मचारी नेता) सुरजीत अहिरबार, राजेश गुप्ता ,निश्चल कुमार हीरानंद खूबनानी, जगमोहन शर्मा, मनोज साहू ,इंद्र प्रताप परमार,आनंद सिंह यादव बेदी प्रसाद यादव,मंजुसा मिश्रा, मंजू गुप्ता,सुंदर ,रामसेवक, आशा पटेल, गंगाराम,इसरतसाहीन, ममता कदम अमित रायजादा, राजकुमारी बिजोरिया, प्रदीप शाक्य, प्रदीप कुमार स्वर्णकार,( प्रभारी प्राचार्य) गीता श्रीवास्तव, साधना गुप्ता ,करण सिंह, अनीता कोहली, राजेन्द्र भटनागर,रजनी देवी, मीनाक्षी शुक्ला आदि उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.