आज एन. डी. एम. सी. एम्प्लाइज थिरफ्ट और क्रेडिट सोसायटी की वार्षिक बैठक का आयोजन

नई दिल्ली, 21 सितम्बर। कमानी आडोटोरियम कॉपरनिक्स मार्ग मंडी हॉउस होनी निश्चित हुई और मेंबर्स ने सोसाइटी से सम्बंधित अपनी बाते एवं सुझाव रखे ताकि सोसाइटी एक साफ स्वच्छ पारदर्शिता के साथ अपना कार्य कर सके वंही सोसायटी के सेक्रेटरी अजय शर्मा, और कोषाध्यक्ष श्रीकान्त कश्यप ने लोगो के सभी आश्वासन को स्वीकार किया और उन्होंने बताया कि कर्मचारियों के लिए मेंबर शिप खोल दी।

गई है कन्यादान विवाह वेलफेयर फंड को बढ़ा कर 31 हज़ार का अंसदान राशि 250 व डेथ केस फंड में में भी 90 लाख की अनुदान राशि दी जा चुकी हैं और लोन की राशि जो 3 लाख रुपए की गयी सोसाइटी के संज्ञान में ले लिया गया है वो भी प्रपोजल के लिये आगे भेजा जाएगा ओर उन्होंने लोगो से भी आग्रह किया कि वो सभी अपनो के वाई सी जरूर कराए अभी तक 60 परसेंट लोगो की के वाई हो रखी है वंही सोसाइटी के कोषाध्यक्ष श्रीकांत कश्यप ने बताया कि रेट ऑफ इंटरेस्ट जो कि 8.4 उसको भी नही बढ़ाया जा रहा है जबकि ओर जगहों पर ये राशि बहुत ज्यादा है।

उन्होंने बताया कि सोसाइटी 2 करोड़ के फायदे मैं चल रही है और उन्होंने कहा कि हम लोगो को सोसाइटी के मेंबर्स ने चुन कर यंहा भेजा हुआ है हम उन सबका तह दिल से धन्यवाद करते है और भविष्य में जब कभी भी सोसाइटी के फैसले लिए जाएंगे वो सभी मेंबर से पूछ कर लिए जाएंगे आर एम आर कर्मचारियों के सवाल पर अजय शर्मा ने बताया कि ये बहुत गम्भीर मुदा है हम सभी उन लोगो के साथ है और उन लोगो के लिए अछे से अच्छा प्रयास कर रहे है और सभी मेंबरों ने कहा कि हम सभी ने कहा कि हमे ऑन लाइन ट्रांजेक्शन पर जाएदा जोर देना चाहिए ताकि हमारा सिबिल अच्छा हो ताकि और बैंक भी हमे जरूत पड़ने पर लोन दे सके

Leave A Reply

Your email address will not be published.