रिश्वत मामले में एमसीडी का जूनियर इंजीनियर गिरफ्तार

नयी दिल्ली 01 सितंबर,  केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पूर्वी दिल्ली क्षेत्र के पटपड़गंज में तैनात दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के एक कनिष्ठ अभियंता (भवन) को शिकायतकर्ता से कथित तौर पर रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। .

सीबीआई की ओर से जारी बयान के मुताबिक पूर्वी दिल्ली स्थित शिकायतकर्ता की संपत्ति पर पांच स्लैब के निर्माण के लिए चरणबद्ध तरीके से 40,000 रुपये प्रति स्लैब की मांग के आरोप में पटपड़गंज में तैनात एमसीडी के कनिष्ठ अभियंता के खिलाफ शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था।

सीबीआई ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और आरोपी को उस समय रंगे हाथ पकड़ लिया, जब वह शिकायतकर्ता से कथित तौर पर 40,000 रुपये की रिश्वत ले रहा था। सीबीआई अधिकारियों ने आरोपी के घर की भी तलाशी ली जहां से 14.50 लाख रुपये नकद और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किये गये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.