आज़ादी के लिए मुसलमानों की क़ुर्बानी दूसरों से कहीं ज़्यादा है : मोहतमिम मौलाना यूसुफ

नई दिल्ली (अनवार अहमद नूर ) पूरे देश के साथ साथ मुस्लिम शिक्षा संस्था जामिया रशीदिया सुंदर नगरी में जश्न ए आज़ादी का समारोह और अमृत महोत्सव बड़ी धूमधाम और परंपरागत ढंग से मनाया गया। ध्वजारोहण और राष्ट्रीयगान ‘जन गण मन’ के बाद कल्चरल प्रोग्राम की शुरुआत हुई।

जिसमें ताइबा और फरहीन दोनों छात्राओं ने देशभक्ति के तराने गाए और आज़ादी के लिए मुसलमानों के बलिदान को विस्तार से बयान किया गया।इस अवसर पर मुफ्ती गुलज़ार ने कहा कि जो अंग्रेज़ों की नौकरी करते थे उनकी औलाद आज मुसलमानों को गद्दार कहती है। जामिया के मोहतमिम मौलाना यूसुफ ने कहा कि आज़ादी के लिए मुसलमानों की कुर्बानी दूसरों से कहीं ज़्यादा है।

जामिया रशीदिया की टीचर सलिहा हयात ने कहा कि आज मुसलमानों की तारीख़ को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है मुफ्ती फ़ारूक़ क़ासमी की दुआ पर समारोह ख़त्म हुआ। इस मौके पर भाई हारून, रईस भाई, अन्य गणमान्य नागरिक और उलमा हज़रात आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.