मुंबई में जुलाई में 11,339 संपत्तियों की रजिस्ट्री

मुंबई, 01 अगस्त,  रियल एस्टेट क्षेत्र में परामर्श प्रदान करने वाली नाइट फ्रैंक इंडिया ने अपनी नवीनतम रिपोर्ट में बताया कि मुंबई में जुलाई 2022 में 15 प्रतिशत वृद्धि के साथ 11,339 संपत्तियों की रजिस्ट्री हुयी। इन रजिस्ट्रियों के साथ यह 10 सालों की सबसे अच्छी जुलाई रही। मुंबई में जुलाई 2021 में बृहन्मुंबई नगर निगम की सीमा में आने वाली 9,822 संपत्तियों की रजिस्ट्री हुयी थी। नाइट फ्रैंक ने सोमवार को जारी रिपोर्ट में कहा कि राज्य सरकार को इन संपत्तियों के पंजीकरण से 829 करोड़ रुपये का राजस्व मिला।

माह के दौरान कुल पंजीकृत संपत्तियों में से 57 प्रतिशत एक करोड़ या उससे अधिक मूल्य की हैं। इसी तरह इनमें पंजीकृत अपार्टमेंट का क्षेत्रफल 500 से 1000 वर्ग फुट के बीच है। नाइट फ्रैंक इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने कहा, “ मुंबई में मकानों की इस समय रहने वालों की मांग अच्छी है। कोविड के बाद से महानगर में अचल संपत्ति बाजार में लगातार सुधार दिख रहा है, हालांकि इस दौरान गृह ऋण दरों और स्टांप शुल्क में एक प्रतिशत की वृद्धि हुई है। राज्य सरकार के राजस्व में मासिक आधार पर अच्छी वृद्धि हुयी है। हमें उम्मीद है कि बाजार में मांग स्थिर रहेगी। हालांकि आगे ब्याज दरों में बढ़ोतरी से मकान की मांग पर असर पड़ सकता है। ”

Leave A Reply

Your email address will not be published.