बिहार में क्या क़ानून व्यवस्था नहीं संभाल पा रही है नीतीश सरकार – शिवानंद

पटना 20 जून,  राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री समेत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दस नेताओं को केंद्रीय बलों की सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से स्पष्टीकरण मांगा है कि क्या वह राज्य में नेताओं और राजनीतिक दलों के दफ़्तरों को सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम नहीं हैं ।

राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री शिवानंद तिवारी ने सोमवार को यहां कहा कि जिस प्रकार केंद्र सरकार ने बिहार के उप-मुख्यमंत्री समेत दस नेताओं को केंद्रीय बल की सुरक्षा प्रदान की है उससे यही साबित हो रहा है कि बिहार में क़ानून व्यवस्था श्री नीतीश कुमार की सरकार नहीं संभाल पा रही है। उन्होंने कहा कि सवाल यह भी उठता है कि कि क्या बिहार के उपमुख्यमंत्री को भी अपनी सुरक्षा के लिए अपनी ही सरकार पर एतबार नहीं रह गया है ।

श्री तिवारी ने आगे कहा कि सवाल सिर्फ़ भाजपा नेताओं की सुरक्षा का ही नहीं है। कई ज़िलों में भाजपा कार्यालय की सुरक्षा का प्रभार भी भारत सरकार ने सीमा सुरक्षा बल को सौंप दिया है जबकि हमारी संवैधानिक व्यवस्था के तहत राज्य में क़ानून और व्यवस्था राज्य सरकारों की ज़िम्मेदारी है। ऐसी स्थिति में प्रश्न है कि केंद्रीय बलों की प्रतिनियुक्ति के पूर्व क्या केंद्र सरकार ने बिहार सरकार की सहमति ली थी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.