अवैध खनन संयुक्त जांच अभियान में राज्य भर में 1100 कार्यवाही में 10 करोड रू जुर्माना वसूला

जयपुर, 01 जून,  राजस्थान में खनन विभाग द्वारा गत 15 मई से अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण के खिलाफ चल रहे संयुक्त जांच अभियान में 1100 से अधिक कार्यवाही कर दस करोड़ से अधिक जुर्माना राशि राजकोष में वसूली जा चुकी हैं। खान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने आज यहां विभागीय प्रगति समीक्षा के बाद बताया कि जिला कलक्टर द्वारा माइंस, रेवेन्यू, परिवहन, वन और पुलिस विभाग की टीम द्वारा अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। प्रदेश में अब तक 131 एफआईआर पुलिस में दर्ज करवाई जा चुकी हैं जिसमें से सर्वाधिक 56 एफआईआर भीलवाड़ा में दर्ज हुई है।

इसी प्रकार बाड़मेर में 15, अलवर में 13, धौलपुर में 10 एवं शेष अन्य स्थानों पर दर्ज हुई है। जुुर्माना अदा नहीं करने वाले 1026 वाहन. मशीनरी आदि संबंधित थानों में जब्त है जिसमें सर्वाधिक 111 वाहन-मशीनरी जयपुर एवं भीलवाड़ा में 101, अजमेर में 67, जोधपुर में 55, नागौर में 52 व शेष अन्य स्थानों पर वाहन-मशीनरी जब्त है। जयपुर में 85 लाख 74 हजार 556 रु. झालवाड़ में 85 लाख 73 हजार 920 रु. बूंदी में 83 लाख 73 हजार 449 रु., पाली में 76 लाख 61 हजार 229 रु., अजमेर में 49 लाख 48 हजार 149 रु. व शेष राशि अन्य स्थानों पर वसूल की गई है। जयपुर वृत के जयपुर, अलवर, टोंक, सीकर, झुन्झुनू और दौसा में करीब दो करोड़ रु. का जुर्माना वसूला जा चुका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.