स्वीडन की संसद ने नए तेल पर प्रतिबंध लगाने के लिए किया मतदान

स्टॉकहोम, 01 जून,  स्वीडन की संसद ने गैस और तेल के लिए नई ड्रिलिंग पर प्रतिबंध लगाने तथा कोयले के खनन को एक जुलाई से पाबंदी लगाने के लिए मतदान किया। इसका उदेश्य लोगों के स्वास्थ्य और पर्यावरण पर नकारात्मक प्रभाव को रोकना है। रिक्सडैग ने बयान जारी कर कहा कि यह उपाय कठोर कोयले, लिग्नाइट, कच्चे तेल, शेल तेल और प्राकृतिक गैस की निकासी को कवर करेगा और उत्तर-पश्चिमी यूरोप में एलम शेल फॉर्मेशन में खनन के लिए सख्त नियम बनाएगा।

बयान में कहा गया, “इन पदार्थों के खनन या निकालने के लिए अब परमिट नहीं दिया जाएगा… पर्यावरण संहिता और खनिज अधिनियम में संशोधन 01 जुलाई, 2022 से प्रभावी होगा।” बयान में कहा गया कि सरकार ने अपने जलवायु एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए मार्च में विधेयक को संसद में पेश किया था। इसमें तर्क दिया गया था कि स्वीडन को सीओ2 उत्सर्जन में कटौती और हरित रोजगार तथा नए निर्यात अवसर पैदा करने की जिम्मेदारी लेनी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.