जम्मूः कठुआ में पाकिस्तानी ड्रोन से चुंबकीय बम, यूबीजीएल ग्रेनेड बरामद

जम्मू, 29 मई,  केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के कठुआ में रविवार सुबह एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराने के कुछ घंटों बाद पुलिस ने बताया कि ड्रोन से चुंबकीय बम और यूबीजीएल ग्रेनेड बरामद हुए हैं। इससे पहले, पुलिस ने रविवार तड़के कठुआ जिले के राजबाग इलाके में पाकिस्तान की ओर से आने वाले पेलोड अटैचमेंट के साथ एक ड्रोन को मार गिराया था।

जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेश (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने कहा,’रविवार तड़के कठुआ जिले के राजबाग इलाके में मारे गए ड्रोन से सात चुंबकीय बम और सात यूबीजीएल ग्रेनेड बरामद हुए हैं।’ इससे पहले श्री सिंह ने कहा था कि कठुआ जिले के थाना राजबाग के तल्ली हरिया चक क्षेत्र में ड्रोन गतिविधि दिखने के बाद सामान्य क्षेत्र में सुबह में पुलिस का तलाशी दल भेजा गया था।

उन्होंने कहा,“आज सुबह, तलाशी दल ने देखा कि एक ड्रोन सीमा की ओर से आ रहा है और उस पर गोली चलाई।”श्री सिंह ने कहा कि ड्रोन को मार गिराया गया। उन्होंने कहा,“इसके साथ एक पेलोड अटैचमेंट है जिसकी जांच बम निरोधक विशेषज्ञों ने की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.