इंग्लैड दौरे से बाहर हो सकते हैं रहाणे

कोलकाता, 16 मई,  भारत के पूर्व कप्तान और उपकप्तान अजिंक्या रहाणे ग्रेड-3 हैमस्ट्रिंग चोट के कारण जून-जुलाई में होने वाले भारत के इंग्लैंड दौरे से बाहर हो सकते हैं। रहाणे भारतीय टेस्ट टीम के प्लेइंग इलेवन (एकादश) से पहले ही बाहर हो चुके हैं, और इस चोट के बाद वह दौरे से भी बाहर हो सकते हैं। क्रिकबज़ के अनुसार,16 जून को इंग्लैंड के लिये रवाना होने वाली टीम का चयन एक सप्ताह के अंदर होना है।

कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से आईपीएल 2022 में हिस्सा ले रहे रहाणे 16 मई को हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में चोटिल हो गये थे। वह सोमवार शाम को केकेआर के बायो-बबल को अलविदा कहेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों ने बताया कि वह यहां से बेंगलुरु की नेशनल क्रिकेट अकादमी जाएंगे जहां वह चार हफ्तों का रिहैब पूरा करेंगे। आईपीएल 2022 में खेले गये सात मुकाबलों में रहाणे ने सिर्फ 133 रन बनाये हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.