आईसीसी जनवरी में करेगा 2021 पुरस्कारों की घोषणा

दुबई, 28 दिसंबर, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) 2021 पुरस्कारों की घोषणा जनवरी 2022 में की जाएगी। आईसीसी ने मंगलवार को इसकी घोषणा करते हुए बताया कि इस पूरे वर्ष पुरुष और महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शीर्ष प्रदर्शन के सम्मान के तौर पर पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। इसमें कुल 13 व्यक्तिगत पुरस्कार होंगे और साथ ही प्रत्येक प्रारूप (टेस्ट, वनडे, टी-20) के लिए पांच टीम ऑफ ईयर घोषित की जाएंगी।


आईसीसी ने बुधवार को जारी एक एक विज्ञप्ति में कहा कि प्रत्येक श्रेणी के विजेताओं का खुलासा जनवरी 2022 में किया जाएगा। पांच आधिकारिक आईसीसी ‘टीम ऑफ द ईयर’ की घोषणा 17 और 18 जनवरी को की जाएगी, जबकि व्यक्तिगत महिला पुरस्कारों की घोषणा 23 जनवरी को की जाएगी। पुरुष श्रेणी के आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट और आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर पुरस्कार 24 जनवरी को दिए जाएंगे।


आईसीसी के मुताबिक व्यक्तिगत पुरस्कारों में ‘आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी, ‘आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ के लिए राचेल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी, ‘आईसीसी पुरुष टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर’, ‘आईसीसी पुरुष वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर’, ‘आईसीसी महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर’, ‘आईसीसी पुरुष टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर’, ‘आईसीसी महिला टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर’, ‘आईसीसी इमर्जिंग मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर’, ‘आईसीसी इमर्जिंग वुमेन क्रिकेटर ऑफ द ईयर’, ‘आईसीसी मेन्स एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर’, ‘आईसीसी महिला एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर’, ‘आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड’ और आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर अवार्ड’ शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.