छह दिवसीय भारत दौरे पर पहुंची मारिया दीदी, नौसेना अकादमी में करेंगी पासिंग आउट परेड का निरीक्षण

माले/कोच्चि,23 नवंबर,  मालदीव की रक्षा मंत्री मारिया अहमद दीदी केरल के कोच्चि और कन्नूर के छह दिवसीय दौरे पर मंगलवार काे यहां पहुंच गई । सुश्री दीदी का स्वागत रियर एडमिरल एवं वीएसएम, सीएसओ (प्रशिक्षण), एचक्यूएसएनसी टी.वी.एन प्रसन्ना ने किया। वह भारतीय नौसेना अकादमी में पासिंग आउट परेड की समीक्षा करने जाएंगी। इसके साथ ही वह भारतीय नौसेना अकादमी में पासिंग आउट परेड की समीक्षा करने वाली पहली विदेशी रक्षा मंत्री होंगी।
मालदीव में भारत के दूतावास ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। दूतावास ने कहा, “रक्षा मंत्री मारिया दीदी भारत के दौरे पर है। वह भारतीय नौसेना की पासिंग परेड का निरीक्षण करने वाली पहली विदेशी रक्षा मंत्री होंगी। उनके (सुश्री मारिया दीदी) भारत रवाना होने से उच्चायोग मुनु महावर ने उनसे मुलाकात की।” भारत दौरे के दौरान सुश्री मारिया प्रशिक्षण केंद्र जाएंगी तथा वहां प्रशिक्षण ले रहे मालदीव के राष्ट्रीय रक्षा बल के जवानों से रूबरू होंगी। उल्लेखनीय है कि सुश्री दीदी के भारत दौरे से दो दिन पहले श्री महावर ने उनसे मालदीव में मुलाकात की थी और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय समझौतों की प्रगति के मुद्दे पर चर्चा की थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.