आईआईटी में अतिरिक्त सीट सृजित कर छात्र को दाखिला देंः सुप्रीम को

नयी दिल्ली 22 नवंबर, उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को देश के अति प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मुंबई में अतिरिक्त सीट सृजित कर एक दलित छात्र को दाखिला देने का आदेश दिया। आईआईटी मुंबई में जरूरी योग्यता के बावजूद याचिकाकर्ता 17 साल के प्रिंस जयवीर सिंह को ऑनलाइन भुगतान करने में तकनीकी खामियों की वजह से दाखिला देने से इनकार कर दिया था। न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति ए. एस. बोपन्ना की पीठ ने नामांकन से संबंधित जॉइंट सीट एलॉटमेंट अथॉरिटी को आदेश दिया कि वह पहले दाखिला पा चुके विद्यार्थियों को बिना नुकसान पहुंचाए एक अतिरिक्त सीट सृजित करे और याचिकाकर्ता को आईआईटी मुंबई में दाखिला दिया जाए ।

याचिकाकर्ता ने देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश (जेईई) 2021 में ऑल इंडिया स्तर पर 25,894 तथा अनुसूचित जाति कोटे के तहत 864 की रैंक हासिल कर सिविल इंजीनियरिंग नामांकन आवेदन किया था लेकिन तकनीकी खामियों की वजह से वह ऑनलाइन नामांकन शुल्क भुगतान करने में नाकाम हो गया था। प्रिंस जयवीर सिंह ने दाखिला देने से इनकार किए जाने के बाद नामांकन से संबंधित संस्थान के अधिकारियों से गुहार लगाई थी लेकिन सभी ने इस मामले में तकनीकी खामियों का हवाला देते हुए दाखिला देने में असमर्थता व्यक्त की थी। इसके बाद छात्र ने बाॅम्बे उच्च न्यायालय में रिट याचिका दाखिल कर न्याय की गुहार लगाई थी, लेकिन वहां भी उसे निराशा हाथ लगी और उसकी याचिका खारिज कर दी गई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.