सिरसा में पॉपर्टी डीलरों ने तहसीलदार का पुतला फूँका

सिरसा, 18 नवंबर,  हरियाणा में सिरसा।के अधिकतर क्षेत्र में बंद पड़ी रजिस्ट्रियों के मुद्दे पर पॉपर्टी डीलर्स एसोसिएशन ने आज उपायुक्त कार्यालय के सामने तहसीलदार का पुतला फूंक कर रोष प्रदर्शन किया और उनके समर्थन में डीड राइटरों ने रजिस्ट्री प्रक्रिया का बायकॉट किया और कोई रजिस्ट्री नहीं करवाई। प्रॉपर्टी डीलर आठ दिन से धरने पर हैं। आरोप है कि प्रशासन ने शहर के ज्यादातर क्षेत्रों में अलग-अलग शर्ते लगा कर प्रॉपर्टी के पंजीकरण पर रोक लगा दी है। आज के रोष प्रदर्शन में शहर के सैंकड़ों डीलरों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर आंदोलन की संघर्ष समिति के वरिष्ठ सदस्य रामू हिसारिया, मास्टर राजेंदर, प्रदीप सचदेवा और मनोज शर्मा ने सम्बोधित किया।

वक्ताओं ने कहा कि नगरपरिषद और तहसील कार्यालय के नाजायज फरमानों से सिरसावासियों को परेशान किया जा रहा है और इन कार्यालयों में बैठे अफसरशाह लोगों को मजबूर कर लूटने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि शहर के उन क्षेत्रों को भी अनअप्रूव की श्रेणी में डाल दिया गया है जिनमें बाकायदा हाउस टैक्स, डेवेलपमेंट चार्जिज लिये जा रहे हैं तथा गलियां, बिजली, पानी जैसी सुविधाएँ दशकों से दी जा रही हैं लेकिन इन्हीं क्षेत्रों के लोग जब अपनी जायदाद की रजिस्ट्री करवाने जाते हैं तो उन्हें अनअप्रूव क्षेत्र का बहाना बना कर चक्कर कटवाए जाते हैं। प्रॉपर्टी डीलरों ने इस बात पर रोष प्रकट किया कि उनके धरने के माध्यम से चल रहे संघर्ष को आठ दिन बीत चुके हैं लेकिन किसी भी अधियकारी ने उनकी सुध नहीं ली। इसी रोष से गुस्साए प्रॉपर्टी डीलरों ने धरना सथल से लेकर डीसी कार्यालय तक तहसीलदार सिरसा की शव यात्रा निकली और डीसी कार्यालय के गेट के आगे पुतले का दहन किया। डीलरों ने चेतावनी दी है कि समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया तो वह अंदोलन को और तेज करेंगे। पॉपर्टी डीलरों के समर्थन में आज शहर के अर्जीनवीसों ने भी हड़ताल रखी और न कोई रजिस्ट्री लिखी और न ही टोकन आदि करवा कर रजिस्ट्री करवाई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.