मौहम्मद नसीम अहमद खां साहब को दी गई आख़िरी विदाई और की गईं दुआएं

इकबाल अहमद खां के वालिद महोतरम को पत्रकारों लेखकों गणमान्य व्यक्तियों ने दी शोक श्रद्धांजलि

अनवार अहमद नूर
नई दिल्ली, 11 जुलाई। वरिष्‍ठ पत्रकार तथा संपादक (राब्ता टाइम्स उर्दू ) तथा डेमोक्रेटिक प्रेस क्लब के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इकबाल अहमद खान के वालिद महोतरम (पिता श्री) जनाब मौहम्मद नसीम खां साहब (उम्र लगभग 84 वर्ष) जिनका आज सुबह लगभग 6:30 बजे इंतकाल हो गया था । उनकी तदफीन जौहर की नमाज़ के बाद खुरेजी, दिल्ली के ब्रजपुरी कब्रिस्तान में हुई। जिसमें अनेक लोगों ने मरहूम को आखिरी विदाई दी। और उनके हक में अल्लाह से दुआएं कीं। कि अल्लाह उनकी मगफिरत फरमा कर उन्हें जन्नतुल फिरदौस में आला मक़ाम अता फरमाए ।आमीन । और अल्लाह उनके घरवालों, मिलने वालों को सब्र जमील अता फरमाए ।
इसके पश्चात जनाब इकबाल साहब को लोगों ने सांत्वना दी कि अल्लाह की मर्जी में सभी की भलाई है और हम सभी उसकी अमानत हैं। सभी को एक न एक दिन अपने मालिक हकीकी के पास लौटना है। यकीनन वालिद का जाना एक बड़ा खसारा है जिसे न कभी भुलाया जा सकता है और न कभी भरा जा सकता है।
आईटीओ पर एक बैठक में अनेक पत्रकारों और लेखकों व संपादकों ने मरहूम को शोक श्रद्धांजलि अर्पित की। कि अल्लाह तआला उन्हें जन्नत उल फिरदौस अता फरमाए ।और जनाब इकबाल साहब को यह गम बर्दाश्त करने की अल्लाह ताकत दे यह दुआएं की गईं । इस शोक सभा में सईद अहमद संपादक वेब वार्ता, इमरान कलीम, संपादक रेस एक्सप्रेस, अब्दुल रशीद इफ्तिखार अहमद, अनवार अहमद नूर, तनवीर अहमद, अली अहमद, हामिद हसन सिद्दीकी, सैयद अली, शशांक चौधरी, शिवानी जलौटा, प्रवीण कुमार, शक्ति माथुर, जावेद रहमानी, सहित अनेक वरिष्‍ठ लोगों ने भाग लिया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.