दो करोड़ की 10 किग्रा अफीम के साथ महिला सहित तीन तस्कर गिरफ्तार

फर्रूखाबाद, 29 सितंबर,  उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद जिले में पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्तरराज्जीय गिरोह की एक महिला सदस्य सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार कर इनके पास से 10 किग्रा अफीम बरामद की। फर्रूखाबाद के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ी गयी अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग दो करोड़ रुपये आंकी गयी है। उन्होने बताया कि जिले की मोहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस एवं एसओजी टीम को मुखबिर से मिली सूचना पर बुधवार को देर रात पुलिस ने मदनपुर पुलिस चौकी पुल काली नदी के समीप चेकिंग अभियान चलाया।

इसमें 10 किग्रा अफीम के साथ बरेली के मझगवां निवासी इकरार अहमद, झारखण्ड के करवाड़ी निवासी नौशाद आलम तथा झारखण्ड की खासमनफेरी निवासी तहरूल बीबी को पकड़ा गया। जिनके पास से दो मोबाइल फोन तथा 2020 रूपये की नकदी बरामद हुई। उन्होने बताया कि यह तस्कर झारखण्ड प्रांत से अफीम लाते हैं और बरेली ले जाकर वहां से दिल्ली-पंजाब-हरियाणा और उत्तराखण्ड में सप्लाई करते हैं और अच्छे दामों पर बेचकर रूपये का बंटवारा करते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.