कर्दम पुरी में हाजी जरीफ ने शुरू की अनोखी मुहीम कूड़ा उठाने के लिए लगाये ट्रेक्टर ट्राली

नई दिल्ली, 29 सितंबर, बाबरपुर विधासभा के तहत कर्दम पुरी वार्ड से कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष हाजी जरीफ अपने क्षेत्र में जन सेवा के लिए पिछले कई सालों से बेहद सक्रिय है। अपने निजी फंड से गत वर्ष उन्होंने कब्रिस्तान का विकास कराया था, उस वक्त वे काफी चर्चा में आये थे। कोरोना काल में भी उन्होंने लगातार दवाएं तथा जरुरतमंदों को भोजन वितरित कर क्षेत्र में मिसाल कायम की थी। उनकी जनसेवा को देखते हुए ही कांग्रेस पार्टी नें उन्हें ब्लाक अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी सौंपी थी। पार्टी के कार्यक्रमों में उनकी अपनी टीम के साथ भागेदारी हमेशा चर्चा का विषय रहती है। हाजी जरीफ का प्रयास कुछ अलग से करने का रहता है। इसी कड़ी के तहत उन्होंने क्षेत्र को स्वच्छ और मच्छरों के प्रकोप से बचाने के लिए हाजी जरीफ फाउण्डेशन की तरफ से समस्त क्षेत्र में फॉगिंग का कार्य शुरू किया है। जिसके लिए उन्होंने कई टीम बनाई है। जो कालोनियों में फोगिंग कर रही है। इसके अलावा हाजी जरीफ नें पूरे क्षेत्र में अपने निजी फंड से जमीनी स्तर पर सफाई अभियान की शुरुवात की है इस मुहीम के तहत सुबह से ही घर घर कुड़ा उठाने का अभियान शुरू हो जाता है। कर्दमपुरी, कबीरनगर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी को हाजी जरीफ फाउंडेशन की ओर से पूरा कराया जा रहा है। हाजी जरीफ ने बताया अपने वार्ड कर्दमपुरी को कुडे़ के ढेर में तब्दील होने से बचाने के लिए आज सभी क्षेत्रवासियों की मांग पर निशुल्क कुड़ा उठाने की व्यवस्था का आगाज कर दिया है। यह गाड़ी घर घर जाकर लोगों के घरों से कुड़ा उठायेगी। हाजी जरीफ नें इस काम के लिए कई गाड़ियों तथा ट्रेक्टर की व्यवस्था की है। और कई दर्जन कर्मचारी इस काम के लिए रखे है। हाजी जरीफ कहते है यदि क्षेत्र के चुने हुए प्रतिनिधि अपना कार्य सही से करते तो उन्हें यह सब करने की जरूरत नहीं पडती।

Leave A Reply

Your email address will not be published.