दलित की बारात पर पथराव करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई

राजगढ़, 19 मई,  मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के जीरापुर कस्बे में दलित परिवार की बारात पर पथराव की घटना के बाद आज स्थिति नियंत्रण में है और वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। वहीं आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है और कुछ के घरों पर बुल्डोजर चलाए गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार जीरापुर के जिस स्थान पर कल रात पथराव किया गया था, वहां के आरोपियों की पहचान वीडियो फुटेज के जरिए कराके आरोपियों के द्वारा किए गए अतिक्रमण आज तोड़े गए। ऐसे आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अनेक को हिरासत में ले लिया गया है।

सूत्रों ने कहा कि जीरापुर में कल रात एक मोहल्ले में दलित परिवार की बारात निकल रही थी। एक धार्मिक स्थल के सामने से बारात निकलने पर कुछ लोगों ने डीजे बंद करा दिया। कुछ दूर पहुंचने पर डीजे फिर प्रारंभ हो गया, तो कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। इस वजह से भगदड़ की स्थिति बन गयी। इस घटना में चार पांच लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में इलाज मुहैया कराया गया। दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारी भी तुरंत दल बल के साथ पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। आज प्रशासनिक अमले ने आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने के बाद डेढ़ दर्जन से अधिक आरोपियों के मकानों को तोड़ दिया। इस मामले में शिकायतकर्ता मदनलाल मालवीय की शिकायत पर 7 आरोपियों और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने अनेक लोगों को हिरासत में लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.