अर्जेंटीना में ‘ब्लैक फंगस’ के पहले मामले की पुष्टि

ब्यूनस आयर्स, 20 जून,  अर्जेंटीना के स्वास्थ्य मंत्रालय ने म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के पहले मामले की पुष्टि की है। समाचार एजेंसी स्पुतनिक ने मंत्रालय के हवाले से कहा, “स्वास्थ्य मंत्रालय ने सूचित किया है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य निगरानी प्रणाली ((एसएनवीएस-एसआईएसए) द्वारा म्यूकोरमाइकोसिस जिसे ब्लैक फंगस भी कहते है , की पुष्टि की गई है। यह फॉर्मोसा प्रांत में कोरोना संक्रमित एक मरीज में पाया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना संक्रमित 47 वर्षीय महिला जो उच्च रक्तचाप और टाइप-2 का मधुमेह से भी पीड़ित है। उसमें 11 मई को कोरोना वायरस लक्षण दिखाई दिए और उसका जून में ब्लैक फंगस का परीक्षण किया गया था। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि ब्यूनस आयर्स प्रांत में एक व्यक्ति की मौत की भी ब्लैक फंगस से जोड़ कर जांच की जा रही है। ब्लैक फंगस एक दुर्लभ फफूंदी संक्रमण है जिसमें बीमारी के चरण के आधार पर मृत्यु दर 50 से 94 प्रतिशत के बीच होती है। मधुमेह से ग्रसित, उच्च रक्तचाप और कम रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों या फिर कोविड-19 से उबर रहे लोगों में ब्लैक फंगस का अधिक जोखिम होता है।
भारत में कोरोनो संक्रमण से ठीक होने वाले रोगियों में इस दुर्लभ संक्रमण के हजारों मामले अभी तक सामने आ चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.