तेल के दाम में लगी आग के खिलाफ आदर्शनगर जिला कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली, 11 जून,  आदर्श नगर जिला कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को कोरोना महामारी के बीच पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती हुई कीमतो के खिलाफ दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष च अनिल कुमार के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष हरी किशन जिंदल के नेतृत्व में कोविड गाइडलाइन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये जिले की सभी विधानसभाओं वजीरपुर, शालीमार बाग, आदर्शनगर, त्रिनगर, शकुर बस्ती में 26 जगह पेट्रोल पंप पर आक्रोश व विरोध प्रदर्शन हुआ।

विरोध प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष हरी किशन जिंदल ने कहा कि पिछले 13 महिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतो में 25.70 रुपये तथा 23.93 रुपये की बढोत्तरी हुई है, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये लीटर के पास पहुंच गई है, यह केंद्र की भाजपा सरकार व केजरीवाल सरकार के टैक्स द्धारा आम जनता की जेब पर की जा रही खुली लूट है, इसके कारण सभी आवश्यक वस्तुओं की कीमते बढ रही है, आम जनता पर दोहरी मार पड रही है।

विरोध प्रदर्शन में पूर्व विधायक हरिशंकर गुप्ता, कांग्रेस नेता विपक्ष,निगम पार्षद मुकेश गोयल, पुर्व विधायक प्रत्याशी जे एस नेयोल, कमल कांत शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष गिरीश जैन, जोगिंदर खारी, जनेश भडाना, अब्दुल सत्तार, भारत सिंह राघव, जितेन्दर अग्रवाल, सी पी शर्मा, विजय चौहान,प्रधुम्न सिंह, अंकुर गुप्ता, रितेश मल्होत्रा, बिजेन्द्र सिंह, गौरीश़कर शर्मा, राजेन्द्र गोयल, पवन मेहरा, लेखराज मदान, इंदर कौशिक पुर्व पार्षद सतेन्द्र शर्मा, अमनदीप, मनोज यादव, गीता यादव पुर्व पार्षद प्रत्याशी सतीश लुथरा, महेश खारी, अनुराग गर्ग, धर्मवीर गुप्ता, ममता के साथ पंकज शर्मा, मुरारी लाल, रोहतास बसोया, दुष्यंत कौशिक, मोहित अवाना, मुकेश गुप्ता, अनिल जैन, रविता पाल, अमित महार और अन्य साथी शामिल हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.