अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण योध्दा सम्मान से सम्मानित हुए चित्रकार चन्द्र प्रकाश चौधरी

अम्बेडकर नगर, 06 जून, विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर पर शान्ती फाउंडेशन गोंडा एवं तुलसी नींबू आँवला संवर्धन संस्थान कानपुर
द्वारा आयोजित ऑनलाइन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में पर्यावरण संरक्षण की महत्ता, एवं चिपको आन्दोलन के प्रणेता पद्मश्री सुन्दर लाल बहुगुणा विषयक में विषय विशेषज्ञ के रूप मे प्रतिभाग करते हुए चित्रकार चन्द्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि पेड़ ऑक्सीजन का सबसे बड़ा स्रोत होते हैं और हम उन्हें उगाने के बजाय काट देते हैं. हर व्यक्ति एक पेड़ लगाए जिससे प्रदूषण ग्लोबल वार्मिंग और ग्रीन हाउस प्रभाव कम करने मे मदत मिलेगी ।

पर्यावरण के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान एवं इनके अत्कृष्ट कार्ये के लिए संस्थान की अध्यक्ष पिंकी देवी, डा राजेश शर्मा अध्यक्ष तुलसी नींबू आँवला संवर्धन संस्थान कानपुर, डा अवनीश कुमार पूर्व अध्यक्ष केन्द्रीय वैज्ञानिक तथा शब्दावली आयोग नई दिल्ली, सी ए रवि देवरा चैयरमैन आई सी ए आई मस्कट चैप्टर औमान, द्वारा चित्रकार चन्द्र प्रकाश चौधरी को अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण योध्दा सम्मान 2021 से सम्मानित किया, कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार ने किया।

लोकप्रिय चित्रकार चन्द्र प्रकाश चौधरी कला के साथ साथ पर्यावरण के सजग प्रहरी के रूप मे कार्य करते है, पिछले वर्ष इन्हे पर्यावरण प्रहरी सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं। जनमानस अपनी महानता सिद्ध कर चन्द्र प्रकाश चौधरी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर यह आठवी बार सम्मानित होकर जनपद को गौरवान्वित किया है। इससे पहले अन्तर्राष्ट्रीय स्तर इन्हे रेड रूबी आर्ट अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में इंटरनेशनल गोल्डन आर्ट अवार्ड इंडोनेशिया, लायन ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्पेशल अवार्ड तुर्की, ब्लू सफायर अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन आर्ट प्रतियोगिता में गोल्डेन आर्ट अवार्ड इंडोनेशिया,डी पी आर एम आई नाइजीरिया द्वारा अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि, विश्व शिक्षक दिवस पर डी पी आर एम आई, नाईजीरिया शांति भवन अकादमी द्वारा, वर्ल्ड जीनियस आर्टिस्ट कार्पेथियन रॉयल आर्ट ऑनलाइन चित्रकला प्रदर्शनी युक्रेन में जीनियस आर्टिस्ट के ख़िताब से विभूषित एवं ब्लू सफायर अंतरराष्ट्रीय आर्ट प्रतियोगिता में डॉयमण्ड अवार्ड इंडोनेशिया द्वारा सम्मानित ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.