आसपास के लोगों को मदद करने में ध्यान दें : अमित सिंह नेशनल प्लेयर

छत्तीसगढ़, 17 मई,  छत्तीसगढ़ अमित सिंह नेशनल प्लेयर ने लोगों से अपील की है कि पीएम केयर्स फंड या किसी बड़े फंड में पैसा डालने के बजाय वह अपने आसपास के लोगों को मदद करने में ध्यान दें क्योंकि जो आपके आसपास के लोग जिन्हें सच में सहायता की जरूरत है वहां तक पीएम सहायता फंड या फिर कोई राजनेता नहीं पहुंच सकते यदि हर व्यक्ति अपने आसपास के व्यक्ति की मदद करें तो अधिक से अधिक लोगों तक मदद पहुंचाई जा सकती है जरूरी नहीं कि मदद बड़ी मात्रा में हो या पैसा देकर ही हो यदि किसी के पास मास्क नहीं है तो उसे मास्क देखकर किसी किसी जरूरतमंद सुखा अनाज देकर ऐसे छोटी-छोटी मात्रा में भी मदद किए जा सकती है ऐसे छोटे- छोटी की गई मदद बड़ा रूप ले सकता है यह हर व्यक्ति यह निश्चित कर ले कि मुझे आज एक मुझे एक परिवार का भोजन देना है ऐसा अगर हर व्यक्ति सोचें तो हमारे देश में कोई भी भूखा नहीं सोएगा भारत की एकता की मिसाल हर देश में दी जाती है और हमें एक दूसरे का हाथ बढ़ा कर यह मुसीबत के समय को निकालना है और करोना से जीत प्राप्त करनी है तथा आमजन से अपील की है लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद भी बेवजह बाहर ना जाए खतरा अभी टला नहीं है और सरकार के नियमों का पालन करें

Leave A Reply

Your email address will not be published.