पूर्व विधायक सतीश जतारिया भाजपा से निष्कासित

लखनऊ 09 अप्रैल,   उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक सतीश जतारिया को पंचायत चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने को लेकर छह साल के लिये निष्कासित कर दिया गया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पंचायत चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के विरूद्ध चुनाव लड़ने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए पूर्व विधायक सतीश जतारिया को 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। उन्होने पंचायत चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के विरूद्ध चुनाव लड़ने अथवा किसी भी अनुशासनहीनता को गम्भीरता से लेते हुए कठोरतम कार्यवाही के निर्देेश दिये है।
श्री सिंह ने सभी जिलाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के विरूद्ध चुनाव लड़ने वाले पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए उन्हें 6 वर्षों के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पार्टी में अनुशासन सर्वोपरि है। श्री सिंह ने सभी जिलाध्यक्षों से पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशियों के विरूद्ध चुनाव लड़ने या अन्य किसी भी पार्टी विरोधी गतिविधि में संलिप्त नामों की सूची तलब की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.