भारी बारिश के कारण उत्तर रेलवे ने रद्द कीं 35 ट्रेनें, 37 का रूट डायवर्ट

नई दिल्ली, 11 जुलाई । उत्तर रेलवे ने भारी बारिश के कारण मंगलवार को यमुना ब्रिज (लोहा पुल) से ट्रेन परिचालन रोकने के साथ ही 22 ट्रेनों को रद्द कर दिया। इसके अलावा 23 ट्रेनों को पूर्व निर्धारित गंतव्य से पहले ही रोक कर और 37 को रूट डायवर्ट कर चलाया गया। रेलवे ने बुधवार के लिए भी 13 ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

उत्तर रेलवे के अनुसार 11 जुलाई को 22 ट्रेन रद्द रहीं। इनमें रेलगाड़ी संख्या 22457 आनंद विहार टर्मिनल-देहरादून, रेलगाड़ी संख्या 04373 सहारनपुर-देहरादून, रेलगाड़ी संख्या 04363 हरिद्वार-ऋषिकेश, रेलगाड़ी संख्या 04360 ऋषिकेश-चंदौसी, रेलगाड़ी संख्या 04364 ऋषिकेश हरिद्वार, रेलगाड़ी संख्या 15098 जम्मू तवी-भागलपुर, रेलगाड़ी संख्या 12426 जम्मू तवी-नई दिल्ली,  रेलगाड़ी संख्या 12055 नई दिल्ली- देहरादून रद्द कर दी गई। इसके अलावा 04928 दिल्ली-खुर्जा स्पेशल, 04304 दिल्ली बरेली स्पेशल,  रेलगाड़ी संख्या 12446 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली, रेलगाड़ी संख्या 22402 उधमपुर- दिल्ली सराय रोहिल्ला, रेलगाड़ी संख्या 22462 श्री माता वैष्णो देवी कटरा- नई दिल्ली, रेलगाड़ी संख्या 14718 हरिद्वार- बीकानेर, रेलगाड़ी संख्या 12414 जम्मू तवी- अजमेर, 04402 शरणपुर-दिल्ली स्पेशल, 04941 गाजियाबाद- दिल्ली स्पेशल, 04959 गाजियाबाद- दिल्ली स्पेशल, 04941 गाजियाबाद- दिल्ली स्पेशल, 04024 कासिमपुर खीरी- दिल्ली स्पेशल, 20412 सहारनपुर- दिल्ली एक्सप्रेस, 04911 पलवल- गाजियाबाद स्पेशल शामिल हैं।

उत्तर रेलवे ने बताया कि 12 जुलाई को 13 ट्रेन रद्द रहेंगी। इनमें रेलगाड़ी संख्या 19411 साबरमती-दौलतपुर चौक, 04932 दिल्ली-दनकौर स्पेशल, 04019 दिल्ली-शामली स्पेशल, 01619 दिल्ली-शामली-सहारनपुर स्पेशल, 04486 दिल्ली-गाजियाबाद स्पेशल, 04401 दिल्ली-सहारनपुर स्पेशल, 04422 दिल्ली-गाजियाबाद स्पेशल, 20411 दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेस, 04942 दिल्ली-गाजियाबाद स्पेशल, 04934 साहिबाबाद-दनकौर स्पेशल, 04303 बरेली- दिल्ली स्पेशल, 01620 शामली दिल्ली-स्पेशल, 04939 गाजियाबाद- दिल्ली स्पेशल शामिल हैं। News Source : News Agency (Webvarta)

Leave A Reply

Your email address will not be published.