भूकंप से सीरिया में कई इमारतें ढ़ही-रिपोर्ट

काहिरा, 21 फरवरी,  सीरिया और तुर्की के सीमावर्ती क्षेत्र में सोमवार को आए नए भूकंपों के कारण उत्तरी सीरिया के अल-बाब और हरीम शहरों में कई इमारतें ढह गयी है।

अल अरबिया ब्रॉडकास्टर ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। तुर्की के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएफएडी) ने सोमवार को तुर्की के हटे प्रांत में तीन मिनट के अंतराल पर आए 6.4 और 5.8 तीव्रता के दो भूकंप की सूचना दी।

आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू ने कहा कि भूकंप के बाद तीन लोगों की मौत हो गई और 213 अन्य अस्पताल में भर्ती हैं। हटे प्रांत के गवर्नर लुत्फू सावास ने कहा कि कई लोग मकानों के मलबे में दबे हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक नए भूकंपों में कई लोग घायल हुए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.