बलरामपुर में तेंदुये ने बनाया मासूम को शिकार

बलरामपुर, 05 दिसंबर,  उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले के सोहेलवा वन क्षेत्र के भाभर रेंज में सोमवार को आदमखोर तेंदुये ने मासूम बच्ची को अपना शिकार बना लिया। वन विभाग के सूत्रों के अनुसार,जंगल से भटककर रिहायशी इलाके रेहरा गांव में आये तेंदुए ने मवेशी चराने घर से बाहर गई सदानंद की 10 वर्षीय बेटी सुनीता को हमला कर दबोच लिया और जंगल की ओर लेकर जाने लगा। वहां खेल रहे बच्चों ने शोर मचाया तो गांव वाले बचाने के लिए दौड़े। शोर सुनकर तेंदुआ बच्ची को छोड़कर जंगल में भाग गया।ग्रामीणों ने गंभीरावस्था में बच्ची को पचपेड़वा अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

वनाधिकारी डॉ.एम.सेम मारन ने बताया कि खूंखार तेंदुए को पकड़ने के लिये वन विभाग की दो टीमें लगाई गईं हैं।इसके अलावा तेंदुए की तलाश के लिए प्रभावित गांवों के आस पास के जंगल में कैमरे लगाए जा रहे हैं, ताकि तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।
जिलाधिकारी डॉ. महेंद्र कुमार ने कहा कि बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट मिलते ही मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वन विभाग की टीम को सघन अभियान चलाकर तेंदुए को पकड़ने के निर्देश दिए गए हैं। News Source : News Agency (Webvarta)

Leave A Reply

Your email address will not be published.