न्यू बॉर्न केयर वीक का आयोजन किया गया

सी०एच०ओ० शुभम वर्मा ने बच्चों की देखभाल के प्रति माँ को किया जागरूक

कृष्णा पाण्डेय

बहराइच, 16 नवम्बर। तहसील मोतीपुर अंतर्गत उप० स्वास्थ्य केंद्र गिरिजापुरी के ग्राम सिरसियानपुरवा में न्यू बॉर्न केयर वीक का आयोजन किया है। जिसमे छोटे बच्चो के प्रति मां जागरूक किया गया, और बताया गया कि किस प्रकार से छोटे बच्चों की देख-भाल करनी चाहिए। माताओं को बताया जा रहा है कि नवजात शिशु को पहले 24 घंटे में और 28 दिनों तक विशेष देखभाल की जरूरत होती है।

सी०एच०ओ० शुभम वर्मा ने बतया कि शिशु को ठंड से बचाएं , शिशु का कमरा प्रदूषण रहित हो , जच्चा-बच्चा घर से बाहर कम ही निकलें , छोटे बच्चों को नवजात शिशु से दूर रखें , स्तनपान कराते समय मां मास्क जरूर पहनें , शिशु को छूने से पहले अपने हाथों को धोएं , शिशु के कपड़े और बिस्तर गीला न रहे , शिशु की तबियत खराब दिखे तो तुरंत चिकित्सक को दिखाएं। इस मौके पर सी०एच०ओ० शुभम वर्मा, ए०एन०एम० किरन यादव, आशा लैला नूरी, आंगनवाणी धन्वंतरी, आंगनवाणी सहायका चंद्रावती आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.