इटावा : मिट्टी का टीला ढहा, मिट्टी में दबकर 03 बच्चों की माैत, एक घायल

इटावा, 03 अक्टूबर,  उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में सोमवार को एक गांव में मिट्टी का एक टीला अचानक ढह गया, जिस पर खेल रहे चार बच्चे मिट्टी में गये। इनमें से तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी है। पुलिस के अनुसार यह घटना इटावा के बढ़पुरा थाना क्षेत्र में स्थित गढ़िया मुल्लू सिंह गांव में हुयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव में मौजूद मिट्टी का एक टीला अचानक ढह गया। उस समय टीले पर खेल रहे चार बच्चे टीले की मिट्टी में दब गये। इनमें से तीन की मौत होने और एक के गंभीर रूप से घायल हाेने की जानकारी मिली है।

इसकी सूचना मिलने पर जिला प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान में योगी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.