पीलीभीत : दुष्कर्म पीड़िता गंभीर हालत में इलाज के लिये लखनऊ भेजी गयी

पीलोभीत, 12 सितंबर,  उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में सामूहिक दुष्कर्म की पीड़ित दलित समुदाय की किशोरी को जिंदा जलाए जाने के मामले में पुलिस ने दोनों वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जले भेज दिया। इस बीच पीड़िता की हालत गंभीर होने पर सोमवार को उसे उपचार के लिये लखनऊ भेजा गया है।


पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु ने सोमवार को बताया कि पीड़िता की तबियत में सुधार नहीं होने पर उसे लखनऊ रेफर किया गया है। इससे पहले दोनों वांछित, ताराचंद और राजवीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस दोनों को आज अदालत में पेश करेगी।


इस मामले में दलित समुदाय की नाबालिक किशोरी को दो शोहदों ने दुष्कर्म कर जिन्दा जलाने का प्रयास किया। वारदात को अंजाम देकर बेखौफ दबंग मौके से भाग निकले। उसे गंभीर हालत में परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। वारदात के चार दिन बाद रविवार को इस वारदात की जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुयी। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर रविवार को देर रात दोनों वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा सका।

Leave A Reply

Your email address will not be published.