फर्रूखाबाद : खाद की दुकानों पर छापेमारी, तीन के लाइसेंस निरस्त

फर्रूखाबाद, 08 सितंबर, उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद जिले में किसानों को नकली उर्वरक और दवायें दिये जाने की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए जिला कृषि अधिकारी ने खाद एवं दवा की दुकानों पर छापेमारी कर तीन दुकानदारों के लाइसेंस निरस्त कर दिये।  ला प्रशासन के प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि जिले की 35 कीटनाशक दुकानों पर छापेमारी करके तीन लाइसेंस निरस्त किये जाने के साथ ही कुछ अन्य दुकानों से आठ नमूने भरे गये। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर फर्रूखाबाद के जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने जिला कृषि अधिकारी वीके सिंह के नेतृत्व में विभिन्न विभागों की संयुक्त टीम गठित की है।

इस टीम ने आज दिन भर जिले के किसानों को गुणवत्तायुक्त एवं निर्धारित मूल्य पर कीटनाशकों की उपलब्धता के लिये जिले की अमृतपुर, फर्रूखाबाद तथा कायमगंज तहसीलों के 35 दुकानदारों पर आज छापेमारी की। प्रवक्ता ने बताया कि उर्वरक बीज व कृषि रक्षा रसायन की दुकानों पर छापेमारी में फर्रूखाबाद शहर के जसमई उत्कर्ष कृषि सेवा केन्द्र का मालिक दुकान बंद कर गायब हो गया। इसी क्रम में सौरभ बीज भण्डार जसमई व हथियापुर बीज भण्डार के मालिक दुकान बंद करके मौके से खिसक गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.