बंगलादेश में 11 मछली ट्रॉलर समुद्र में डूबे, 34 मछुआरे लापता

ढाका, 20 अगस्त,  बंगलादेश में कुआकाता पटुआखली जिले के पास बंगाल की खाड़ी में तेज तूफान के कारण 11 मछली पकड़ने वाले जहाज पलट गए जिससे 34 मछुआरे लापता हो गये।

आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अलीपुर-कुकाटा फिश स्टोरहाउस ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अंसार उद्दीन मुल्ला और मोहीपुर स्टोरहाउस ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजू अहमद राजा ने यूनीवार्ता को बताया कि यह हादसा शुक्रवार दोपहर से रात 10 बजे तक खाड़ी के अलग जगह पर उस वक्त हुआ, जब 11 मछली ट्रॉलर करीब 150 मछुआरों को लेकर जा रहे थे।

उसी दौरान मौसम बिगड़ने के बाद यह घटना घटी। उन्होंने बताया कि 116 मछुआरे को बचा लिया गया जबकि 34 अन्य अभी भी लापता हैं।
निजामपुर तटरक्षक बल के कमांडर सेलिम मंडल ने कहा, “ घटना से संबंधित जानकारी मिलने के तुरंत बाद हमारी टीम राहत एवं बचाव अभियान में जुट गयी है।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.