सीबीआई ने सिसोदिया, 14 अन्य के खिलाफ मामले दर्ज किये

नयी दिल्ली, 19 अगस्त,  केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने दिल्ली के उप-राज्यपाल की सिफारिश पर दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति में गड़बड़ियों की रिपोर्ट की जांच के संबंध में उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और 14 अन्य लोगों के खिलाफ शुक्रवार को आपराधिक षडयंत्र और खातों की हेराफेरी के आरोपों में प्राथमिकी दर्ज की।

इनके अलावा कुछ अज्ञात लोगों पर भी मामला दर्ज किया गया है। एजेंसी ने जांच के सिलसिले में श्री सिसोदिया के आवास सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की है।

प्राथमिकी में दर्ज किए गए नाम निम्नलिखित हैं:-
1. श्री मनीष सिसोदिया, उप-मुख्यमंत्री, दिल्ली सरकार
2. श्री अरवा गोपी कृष्णा, तत्कालीन उत्पाद आयुक्त, दिल्ली सरकार
3. श्री आनंद तिवारी, तत्कालीन उत्पाद उपायुक्त, दिल्ली सरकार
4. श्री पंकज भटनागर, तत्कालीन उत्पाद सहायक आयुक्त, दिल्ली सरकार
5. श्री विजय नायर
6. श्री मनोज रॉय
7. श्री अमरदीप ढाल
8. समीर महेंद्रु
9. श्री अमीत अरोड़ा
10. मेसर्स बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड
11. श्री दिनेश अरोड़ा
12. मेसर्स महावीर लिकर्स
13. श्री सन्नी मारवाह
14. श्री अरुण रामचंद्र पिल्लई
15. श्री अर्जुन पांडे
16. अन्य अनाम सार्वजनिक सेवक और निजी व्यक्ति

Leave A Reply

Your email address will not be published.