सांसद संध्या राय नेलोकसभा सदन में राष्ट्रीय राजमार्ग को टू लेन मार्गो को 6 लेन में के लिए की चर्चा

टू लेन मार्ग को 6 लाइन में विस्तारीकरण से यातायात में जनता को नहीं होगी कठिनाइयां : संध्या राय

विक्रम सिंह जादौन

भिण्ड, 10 अगस्त।। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं भिंड दतिया लोकसभा सांसद श्रीमती संध्या राय ने लोकसभा सदन में ग्वालियर भिंड इटावा राष्ट्रीय राजमार्गों को 6 लाइन विस्तार करने के लिए चर्चा की और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का ध्यान इस ओर आकर्षित कराया l

भाजपा सांसद संध्या राय ने लोकसभा सदन में कहा कि मैं आपके माध्यम से सरकार का ध्यान अपने क्षेत्र भिंड लोकसभा अंतर्गत ग्वालियर भिंड इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 719 (पुराना क्रमांक 92) की गंभीर समस्या के बारे में अवगत कराना चाहती हूं । महोदय, इस प्लेन टैरेन के राजमार्ग, यातायात घनत्व अत्यधिक होने के कारण दुर्घटनाएं सबसे अधिक होती हैं । यहां पर हर रोज 5 से 10 जनहानी होती है । इस मार्ग को छह लेन में विस्तारीकरण करने से यहां पर घंटों लंबा जाम की स्थिति एवं जनहानि, पशु हानि में भारी गिरावट आएगी । अतः मेरा सरकार से आग्रह है कि इस टू लें मार्ग को छह लेन में विस्तारीकरण किया जाए ।

सांसद श्रीमती राय ने कहा कि भिंड दतिया क्षेत्र के विकास में यह योजना के माध्यम से लोगों को यातायात जनता को सुविधाएं भी मिलेगी और गठित होने वाली घटनाएं भी नहीं होगी आज दिन नागरिकों को कई दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता है और भारत सरकार से मेरी मांग है कि इस योजना को शीघ्र प्रारंभ किया जाए ताकि संसदीय क्षेत्र विकास की मुख्यधारा से जुड़ सकें l

Leave A Reply

Your email address will not be published.