देश में सभी किस्म की फसलें पैदा करने की क्षमता : किसान कांग्रेस

नयी दिल्ली, 31 जुलाई ,  किसान कांग्रेस के अध्यक्ष सरदार सुखपाल सिंह खैरा ने रविवार को कहा कि देश में सभी किस्म की फसलें तैयार करने की क्षमता है लेकिन मोदी सरकार किसान की समस्या पर ध्यान नहीं दे रही है और देश का अन्नदाता परेशान है, उनमें जागृति लाने के लिए वह अन्य पदधिकारियों के साथ देशव्यापी दौरा करेंगे।

श्री खैरा ने यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित किसान कांग्रेस के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि किसान कांग्रेस सड़क से संसद तक किसानों के हित की लड़ाई लड़ेगी और सरकार के इशारे पर काम करने वाली प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) तथा केन्द्रीय जांच ब्यूरो( सीबीआई) जैसी संस्थाओं की प्रताड़ना से उसके कार्यकर्ता किसी भी स्तर पर विचलित नहीं होंगे।

किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कोदंडा रेड्डी ने तेलगांना में 20 लाख एकड़ जमीन के जलभराव से खराब होने और राज्य सरकार द्वारा किसी प्रकार की सहायता ना देने का मुद्दा उठाया। इसी तरह से विभिन्न प्रान्तों के किसान नेताओं ने अपने प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों को उठाया जिनमें औद्योगिक घरानों द्वारा हिमाचल में सेब उत्पाद किसानों से लूट, उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों का बकाया, हरियाणा में बेरोजगारी की बढ़ती दर, पंजाब में बढ़ते नशे के कारोबार, डिस्टलरियों के दूषित जल के नहरों में डालने से राजस्थान तक उसके दुष्प्रभाव, ओडिशा में प्रधानमंत्री फसल बीमा की राशि का भुगतान ना होने जैसे मुद्दे बैठक में सामने आये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.