केन्या सड़क दुर्घटना में 30 यात्रियों की मौत

नैरोबी 25 जुलाई,  केन्या के थरका निथी में राजमार्ग के किनारे एक बस के पुल तोड़ कर नदी में गिर जाने से कम से कम 30 यात्रियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पूर्वी क्षेत्रीय पुलिस कमांडर रोनो बुनेई ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रविवार शाम मेरु शहर से तटीय शहर मोम्बासा जा रही बस मेरु-नैरोबी राजमार्ग के किनारे करीब 40 मीटर नीचे निथी नदी में गिर गई।

उन्होंने आशंका जतायाी कि बस के ब्रेक फेल होने से यह दुर्घटना हुई , क्योंकि बस बहुत तेज गति में थी। बस का मलबा ब्लैक स्पॉट के पास पहाड़ी पर बिखरा पड़ा देखा जा सकता है। थरका निथी काउंटी रेस्क्यू टीम मैनेजर एलेक्स मुगांबी ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। इससे पहले गत आठ जुलाई को नैरोबी-मोम्बासा राजमार्ग पर एक दुर्घटना में 20 से अधिक यात्रियों की मौत हो गई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.