गोदावरी में उफान से आंध्र के177 गांव बाढ़ग्रस्त, फसलें हुई बरबाद

विजयवाड़ा 16 जुलाई,  आंध्र प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण गोदावरी नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने से छह जिलों के 177 गांव बाढ़ की चपेट में आ गये हैं और हजारों एकड़ खेती बरबाद हो गयी है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार गोदावरी में आयी बाढ़ की चपेट में आने से जिलों के 44 मंडलों में 628 गांव बुरी तरह से प्रभावित हुए है जिनमें से 177 गांवों चारों ओर से बाढ़ के पानी से घिर गये हैं और उन तक सड़क मार्ग से पहुंचना संभव नहीं है।

इस बीच मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित परिवारों को युद्धस्तर पर राशन की आपूर्ति करने के निर्देश दिये है। बाढ़ प्रभावित हर परिवार को 25 किलो चावल, एक किलो दाल, एक किलो आलू , एक किलो तेल और एक किलो प्याज मुहैया कराने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बाढ सहायता कैंपों से जाने वाले हर प्रभावित परिवार को दो हजार रुपये या हर पीडित को एक हजार रूपये देने के भी निर्देश दिये हैं। उन्होंने अधिकारियों को बाढ़ के हालात की हर घंटे पर जानकारी उन्हें मुहैया कराने के भी आदेश दिये हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.