यूक्रेन के ओडेसा पर रूसी मिसाइल हमले में 18 लोगों की मौत

कीव, 01 जुलाई,  यूक्रेन के अधिकारियों ने शुक्रवार को दावा किया कि ओडेसा में एक अपार्टमेंट की इमारत तथा एक मनोरंजन केंद्र पर तीन रूसी मिसाइलों के हमले में दो बच्चों सहित 18 लोगों की मौत हो गई और अन्य 31 लोग घायल हो गए है। ओडेसा क्षेत्रीय सैन्य प्रशासन के गवर्नर और प्रमुख मैक्सिम मार्चेंको ने टेलीग्राम पर कहा, “ओडेसा क्षेत्र के बेलगोरोड-डेनिएस्टर जिले में काला सागर से टीयू -22 सामरिक विमान द्वारा रात मिसाइल हमला हुआ। तीन एक्स -22 मिसाइलों को एक अपार्टमेंट की इमारत तथा एक मनोरंजन केंद्र पर दागा गया।”

उन्होंने कहा कि सुबह नौ बजे तक, “दो बच्चों सहित 18 पीड़ितों की पहचान हुई है तथा घायल चार बच्चों और एक गर्भवती महिला सहित 31 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अन्य आठ को चिकित्सा सहायता दी गयी। आठ लोगाें को मलबे से सुरक्षित निकाला गया जिनमें तीन बच्चे भी शामिल है। बचाव कार्य जारी है।” यूक्रेन के सांसद रोमन ह्रीशचुक ने भी कथित तौर पर हमले का एक वीडियो साझा करते हुए कहा, “जरा कल्पना कीजिए: आप जानते और महसूस करते हैं कि कोई रास्ता नहीं है। द गार्जियन के अनुसार, रूसी मिसाइलों के ओडेसा में एक ऊंची आवासीय इमारत पर हमला करने के बाद लोग अपार्टमेंट में फंसे हुए हैं।” उल्लेखनीय है कि इस सप्ताह की शुरुआत में यूक्रेन के क्रेमेनचुग शहर के मॉल में रूसी मिसाइल हमले में 18 लोगों की मौत हो गई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.