बेयरस्टो के नाबाद शतक ने इंग्लैंड को संभाला

लीड्स, 24 जून,  जानी बेयरस्टो (नाबाद 130) के शानदार शतक और उनकी पदार्पण टेस्ट खेल रहे जेमी ओवर्टन (नाबाद 89) के साथ सातवें विकेट के लिए 209 रन की जबरदस्त साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड ने खराब शुरुआत से उबरते हुए न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन स्टंप्स तक छह विकेट पर 264 रन का सम्मानजनक स्कोर बना लिया।

बेयरस्टो ने सीरीज में लगातार दूसरा शतक बनाया और स्टंप्स तक वह 126 गेंदों में 21 चौकों की मदद से 130 रन बनाकर क्रीज पर थे। उनके साथ विकेट पर जमे ओवर्टन 106 गेंदों में 12 चौकों और दो छक्कों के सहारे 89 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड अभी न्यूज़ीलैंड के पहली पारी के 329 रन के स्कोर से 65 रन पीछे है। इससे पहले न्यूज़ीलैंड ने कल के पांच विकेट पर 225 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पारी 329 रन पर समाप्त हुई। डैरिल मिशेल ने 78 से आगे खेलते हुए 228 गेंदों में नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 109 रन बनाये जबकि टॉम ब्लंडेल 45 रन से आगे खेलते हुए 55 रन बनाकर आउट हुए।

टिम साउदी ने 33 रन बनाकर मिशेल का अच्छा साथ दिया जिससे कीवी टीम का स्कोर 329 रन पहुंच सका। इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड ने 62 रन पर तीन और जैक लीच ने 100 रन देकर पांच विकेट लिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.