भारत से श्रीलंका ने मांगा 50 करोड़ डॉलर का कर्ज

कोलंबो, 25 मई, जबरदस्त आर्थिक संकट का सामना कर रहे श्रीलंका ने भारतीय एक्जिम बैंक से 50 करोड़ डॉलर का अतिरिक्त कर्ज मांगा है ताकि इस रकम से ईंधन का आयात किया जा सके। द डेली एफटी समाचार पत्र ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि साेमवार को आयोजित एक बैठक में श्रीलंका की सरकार ने भारत से संपर्क करने का फैसला लिया।

श्रीलंका के ऊर्जा मंत्री कंचना विजेसेकेरा ने कहा, ”सोमवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में भारतीय एक्जिम बैंक से 50 करोड़ डॉलर अतिरिक्त ऋण लेने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इस रकम का इस्तेमाल ईंधन की किल्लत को कम करने के लिए किया जाएगा।” उन्होंने कहा कि श्रीलंका ने इस रकम को चुकाने के लिए अतिरिक्त एक साल के साथ सात साल का समय मांगा है। श्री विजेसेकेरा ने कहा कि श्रीलंका को इससे पहले भी एक्जिम बैंक से 50 करोड़ डॉलर और भारतीय स्टेट बैंक से 20 करोड़ डॉलर मिल चुके हैं। उन्होंने कहा कि श्रीलंका को जून से ईंधन के आयात के लिए करीब 53 करोड़ डॉलर की जरूरत होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.